सिंदूरदान के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को मारी लात, बारातियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक...पंचायत के बाद नही हुई शादी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : दूल्हे ने दुल्हन को सिंदूरदान के दौरान लात मार दी। जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। पंचायत हुई और वधु पक्ष के द्वारा हुआ खर्चा को वर पक्ष देने पर राजी हुआ जिसके बाद मामला रफा दफा हुआ।
मामला जिले के नौतनवा क्षेत्र के एक गांव में शादी के दौरान अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। एक शादी में वरमाला हो गई और मंडप में सिंदूरदान की रस्म हो रही थी। इसी बीच अचानक दूल्हे ने दुल्हन को लात मार दी और शादी से इनकार कर दिया। मामला तूल पकड़ने लगा कि कुछ लोग बीच-बचाव में आये। हंगामे के बीच बारात वापस हो गई। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के दखल के बाद पंचायत का दौर चला और दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ।
बारातियों को ग्रामीणों ने बंधक बना पुलिस को दी सूचना
नौतनवा क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम फरेंदा क्षेत्र से बारात गई थी। सारा रस्म अदायगी कर बारात की आगवानी वधू पक्ष के लोगों द्वारा की गई। स्टेज पर वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाया। लेकिन मंडप में वैवाहिक कार्यक्रम के अंतिम दौर में मामला अचानक बिगड़ गया। पुरोहित कन्या का सिन्दूरदान के लिए मंत्र बोल रहे थे कि अचानक दूल्हे ने दुल्हन को पैर से ठोकर मारकर गिरा दिया। दूल्हे ने शादी करने से सीधे मना कर दिया। दूल्हे को मनाने के लिए लोग प्रयास करते रहे पर दूल्हा अपने हठ पर अड़ा रहा। मामला को तूल पकड़ता देख वधु पक्ष व ग्रामीणों ने बारातियों को बंधक बना कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची अड्डा चौकी पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को चौकी पर बुलाया। काफी कोशिशों के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हुआ। इस दौरान ये तय हुआ कि वधु पक्ष के विवाह में हुए खर्च के वापसी करने पर मामला रफा-दफा होगा। जिस पर सहमति बनी। चौकी प्रभारी अड्डा बाजार हरिकिशोर मिश्र ने बताया कि वधु व वर के पक्ष आपस में समझौता कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील